Jamui News: मधुमक्खी के छत्ते में दारू! शराब तस्करी का नया तरीका देखकर पुलिसवाले भी सन्न रह गए

 Jamui News: मधुमक्खी के छत्ते में दारू! शराब तस्करी का नया तरीका देखकर पुलिसवाले भी सन्न रह गए


Jamui News: मधुमक्खी के छत्ते में दारू! शराब तस्करी का नया तरीका देखकर पुलिसवाले भी सन्न रह गए



तू डाल-डाल, मैं पात-पात...', बिहार में इन दिनों यह कहावत पुलिस और शराब माफियाओं पर सटीक बैठ रही है. प्रदेश में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब माफिया पूरे प्रदेश में दारू सप्लाई करने की पूरी कोशिश करते हैं. दारू के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए पुलिस भी हर वक्त सक्रिय रहती है. पुलिस को जैसे ही कोई सूचना मिलती है, तुरंत एक्शन लेती है. इसी कड़ी में जमुई में पुलिस ने शराब माफिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया. शराब माफियाओं ने दारू की तस्करी के लिए इतना अनोखा तरीका इस्तेमाल किया था कि पुलिसवाले भी देखकर सन्न रह गए. हालांकि, इसके बाद भी तस्कर धर लिए गए. 


दरअसल, पुलिस को चकमा देने के लिए शराब तस्करों ने मधुमक्खी के छत्ते का इस्तेमाल किया, जिसमें अंग्रेजी दारू लोड थी. तस्कर मधुमक्खी के छत्तों के बीच शराब की बोतलों को भरकर ले जा रहे थे. लेकिन उत्पाद पुलिस ने शराब माफिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया और दो तस्करों को धर दबोचा. यह घटना चकाई जमुई मार्ग पर सोनो थाना क्षेत्र के डूमरी चेकपोस्ट की है. एक बार तो तस्करों ने पुलिस को चकमा दे ही दिया था, लेकिन शक होने पर पुलिस ने स्कैनर के जरिए चेकिंग की. जिसमें सारी पोल खुल गई. 


जमुई उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि करीब 65 पेटी शराब बरामद किया गया और साथ ही 2 तश्कर को भी गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि यह शराब झारखंड के गिरिडीह इलाके के सरैया थाना क्षेत्र से बिहार के हाजीपुर भेजी जा रही थी. इस खेप को बड़हिया के रास्ते हाजीपुर ले जाने की योजना थी. तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए मधुमक्खी के छत्ते में दारू छिपा रखी थी, लेकिन स्कैनर के जरिए पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

다음 이전